विधायक पुंडीर ने अधिकारियों को दिए क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन मरम्मत के निर्देश

विकासनगर। विधायक सहदेव पुंडीर ने सहसपुर के आरकेडिया में पेयजल निगम और चाय बागान प्रबंधन समिति की स्थानीय बाशिंदों की मौजूदगी में बैठक ली। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि उनकी बस्ती में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने के दौरान पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक नहीं किया गया। कई पाइप अभी तक मुख्य लाइन से नहीं जोड़े गए हैं। जगह-जगह लीकेज की समस्या भी बनी हुई है, जिससे बस्ती में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। बताया कि लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए घर से दो किमी दूर हैंडपंप तक जाना पड़ता है। विधायक ने पेयजल निगम के अधिकारियों को सभी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत कर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। चाय बागान से संबंधित समस्या की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामपुर, लक्ष्मीपुर, मोतीपुर, उम्मेदपुर की सीमाओं से लगे चाय बागान का रखरखाव चाय बागान कंपनी के जिम्मे था। लेकिन बीते आठ वर्षों से कंपनी ने रखरखाव करना छोड़ दिया। इससे चाय बागान क्षेत्र जंगल में तब्दील हो गया। पेड़ों और झाड़ियों के झुरमुट को गुलदार, सुअर, सांप, अजगर ने अपना आश्रय बना लिया है, जिससे ग्रामीणों को उधर से गुजरते हुए जंगली जानवरों के हमले का भय बना रहता है। इसके साथ ही असामाजिक तत्व भी चाय बागान में नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। विधायक ने चाय बागान प्रबंधन को बाग का रखरखाव करने और झाड़ियों को साफ करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक अभियंता अनंत बडोला, प्रबंधक देवेंद्र आदि मौजूद रहे।
विधायक पुंडीर ने ग्राम पंचायत दुधई के रेतीवाला में घसोली पुल से बस्ती और प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले नवनिर्मित संपर्क मार्गों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किए। बताया कि दोनों ही मार्गों का निर्माण विधायक निधि से किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान धीरज रावत, राजेश मल्ल, सिकंदर सिंह, अंजली चौहान आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!