31/12/2022
सतपुली महाविद्यालय में नशामुक्ति की दिलाई शपथ

पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में एन्टी ड्रग समिति की त्रिमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने छात्र छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। बैठक में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति पर अपने विचार रखे। वहीं समिति के सदस्यों ने नशामुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिये। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय सतपुली एन्टी ड्रग समिति के नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति माहेश्वरी, समिति के सदस्य एएसआई जगदीश रावत, महिला कांस्टेबल दीपशिखा तोमर, मनोज माहेश्वरी, डॉ अवधेश उपाध्याय, डॉ वीर सिंह, डॉ कपिल थपलियाल, डॉ किशोरीलाल, डॉ अर्जुन रवि, छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्या बुडकोटी आदि शामिल रहे। संचालन डॉ हरिकृष्ण सेमवाल ने किया।