जीआरपी ने लौटाया महिला का खोया पर्स

रुड़की।  जीआरपी ने महिला के खोए पर्स को लौटा दिया। महिला और परिजनों ने रुड़की जीआरपी की टीम को धन्यवाद किया है। नए साल को लेकर रुड़की जीआरपी की ओर से रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों की चेकिंग की जा रही ह। जीआरपी चौकी की ओर से प्रतिक्षालय रूम को खंगाला गया। इस बीच एक लावारिस पर्स प्रतिक्षालय रूम में मिला। जीआरपी ने यात्रियों से पर्स के बारे में जानकारी की। लेकिन पर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बड़ी सुरक्षा और सावधानी से पर्स को कब्जे में लेकर खोला गया। पर्स के अंदर ब्लैंक चेक, कुछ धनराशि और जरूरी कागजात थे। एसबीआई से संपर्क किया गया तो खाताधारक के बारे में जानकारी मिली। चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि लावारिस हालत में मिला पर्स बबीता सिंह निवासी सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का था। उनके परिचित राजीव कुमार निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर को चौकी बुलाया गया। पर्स की तस्दीक होने पर वह उनके हवाले कर दिया गया। टीम में एएसआई सुशील तिवारी, कॉन्स्टेबल मोहम्मद इफ्तिखार, सतीश त्यागी और सरयू सैनी शामिल रहे।