अध्यक्ष पद पर ऋतिक, सचिव पर पूजा होंगी एबीवीपी प्रत्याशी
काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ऋतिक यादव को अध्यक्ष और पूजा शर्मा को सचिव पद का प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को अभाविप की बैठक चीनी मिल गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। जिसमें 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद संगठन के निर्देश पर जिला संगठन मंत्री केशव कुमार ने अध्यक्ष पद के लिये ऋतिक यादव और सचिव पद पर पूजा शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर गौरव आर्य और छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पूनम मल्होत्रा को अधिकृत प्रत्याशी बनाया। सभी प्रत्याशियों ने शपथ लेकर राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद का परचम लहराने की बात कही। यहां प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष ठाकुर, विकास गुप्ता, कुलविंदर सिंह किंदा, हरजसपाल हैरी, यशपाल राजहंस, विरेंद्र बिष्ट, उमा जोशी, बिट्टू चौहान, नरेंद्र चौधरी, अजीत पाल सिंह जाट, अनंत जैन, मयंक दिवाकर आदि रहे।