मेला अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

हरिद्वार। मेला अस्पताल में मरीजों को जल्द ही लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि नई लिफ्ट लगाने के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। मेला अस्पताल के दूसरे माले पर डायलिसिस यूनिट है। जबकि उसके ऊपर आईसीयू वार्ड हैं। मेला अस्पताल के अनुसार एक माह में पांच सौ डायलिसिस होती हैं। लेकिन लंबे समय से अस्पताल की लिफ्ट खराब होने के कारण डायलिसिस के मरीजों को भी मजबूरन पैदल जाना पड़ता है। मेला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सहूलियत के लिए लिफ्ट की सुविधा को फिर से शुरू करने की तैयारी कर दी है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मरीजों की सहूलियत के लिए नई लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।