सरकारी भूमि से खनन करने का आरोप

रुड़की। कस्बे के एक ग्रामीण का आरोप है कि लंढौरा में सरकारी भूमि पर खनन किया जा रहा है। आरोप है कि इस संबंध में कई बार नगर पंचायत को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लंढौरा निवासी जुनैद आलम ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि लंढौरा में आईटीआई कॉलेज के पास कई एक्कड़ भूमि सरकारी है। आरोप है कि उक्त भूमि पर काफी समय से रेत और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। आरोप है कि नगर पंचायत में तैनात एक कर्मचारी की मिलीभगत से सरकारी भूमि से खनन किया जा रहा है। जिसके चलते कई लाख रुपये कीमत की रेत और मिट्टी का खनन किया जा चुका है। आरोप है कि कई बार इस संबंध में नगर पंचायत ईओ को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकारी जमीन से बड़े पैमाने से खनन किए जाने को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। ईओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उक्त भूमि की देख रेख के लिए चौकीदार छोड़ रखा है। ईओ का कहना है कि सरकारी भूमि पर खनन करने का आरोप निराधार है।