बागेश्वर पुलिस ने पन्द्रह लाख रुपये की भालू की पित्ती और कस्तूरी के साथ तस्कर पकड़ा

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जनपद बागेश्वर के निर्देशानुसार जनपद में वन्य जीव-जन्तु की तस्करी एवं ब्रिकी तथा संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 10.10.2020 को एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सूचना पर थाना कपकोट द्वारा पोथिंग तिराहा पर एक व्यक्ति प्रवीन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी काफलीकमेडा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को मय वाहन (UK02TA 1706) 230 ग्राम भालू की 2 पित्तियां एवं 23 ग्राम कस्तूरी (अनुमानित लागत 15,00000 पन्द्रह लाख ) बरामद कर, गिरफ्तार किया गया , जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार कर भालू की पित्त एवं कस्तूरी मृग का शिकार कर उससे कस्तूरी निकालकर बाहरी जिलों /राज्यों में तस्करी कर उच्च दामों पर बेचा जाता है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000/- रूपया नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला ( एस0ओ0जी0 प्रभारी), उ0नि0 सुष्मिता राना थाना कपकोट, कानि. बसन्त पंत एस0ओ0जी0, कानि0 चन्दन राम कोहली एस0ओ0जी0, कानि0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी, कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी, एस0ओ0जी0कानि0 गिरीश बजेली, एस0ओ0जी0कानि0 शंकर राम थाना कपकोट, कानि0 कुन्दन सिंह थाना कपकोट शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!