08/12/2022
सड़क हादसे में पति-पत्नी व मासूम घायल
काशीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित केलाखेड़ा की गणेशपुर पुलिया पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक मासूम घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुरूवार को केलाखेड़ा के भगवंत नगर निवासी वीरू अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार वीरू उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए। जहां आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए केलाखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।