काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते युवक को 1.50 लाख रुपये व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक मोहल्ला थाना साबिक चुंगी के पास सट्टा लगवा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से सट्टा पर्ची व 1.50 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला महेशपुरा निवासी मोहम्मद उमर उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद हनीफ बताया। आरोपी पहले भी कई बार सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पहले भी पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Posted inऊधम सिंह नगर