परिवहन निगम के 41 परिचालकों को मिली पदोन्नति
हल्द्वानी। परिवहन निगम के 41 परिचालकों को कनिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नति दी गई है। मंडलीय प्रबंधक ने आदेश जारी करते हुए सभी को एक सप्ताह के भीतर नई तैनाती स्थल पर तैनाती लेने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी की ओर से जारी किए गए आदेश में रियाजुल इस्लाम, महेश चंद्र जोशी, छत्रपाल सिंह, सतीश लाल, ईश्वर सिंह, रामप्रकाश यादव, विजय पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, नवीन चंद्र बिष्ट, जीवन चंद्र, नंदन लाल, भारत प्रकाश, महेश चंद्र, राकेश कुमार, प्रताप सिंह, ललित मोहन सती, राजकुमार सिंह, जगदीश नेगी, जगदीश पुजारी, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, पूरन सिंह राणा, संतोष सिंह, नवनीत कपिल, कमल कुमार, गौरव साह, आनंद सिंह, गिरीश पांडेय, संजय कुमार, उमेश चंद्र, पूरन जोशी, गुलाम मोइन, नवीन सिंह, प्रकाश सिंह, मुकेश बुधानी, अशोक कुमार, मनोज बिष्ट, राकेश कुमार, श्याम सिंह साही को पदोन्नति दी है। साथ ही उन्होंने आदेश जारी किए हैं कि सेवाएं संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के पूर्व पद पर प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।