गुजरात के चार गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार

almora property
almora property

मेहसाणा (आरएनएस)। गुजरात के मेहसाणा जिले के चार गांवों के मतदाताओं ने विकास न होने पर चुनाव का बहिष्कार किया। बेचाराजी तालुका के बरियाफ गांव और खेरालू तालुका के तीन गांवों ने सोमवार को मतदान न करने का फैसला किया। दोपहर 1 बजे तक इन चार गांवों में एक भी वोट नहीं पड़ा था। बरियाफ गांव के सरपंच राजू पटेल ने स्थानीय मीडिया को बताया, दशकों से गांव में विकास नहीं हुआ है। गांव में पुराने बोरवेल सील कर दिए गए, लेकिन नए बोरवेल नहीं बनाए गए।
गांव में प्राथमिक विद्यालय 1968 में बनाया गया, इसके बाद से विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं की गई। नर्मदा का पानी गांव तक नहीं पहुंचा।
पटेल ने कहा, हम तभी मतदान करेंगे जब मेहसाणा जिला कलेक्टर लंबित मुद्दों को हल करने के लिए लिखित में वादा करेंगे।
खेरालू तालुका में वरेथना, दलिसाना और दावोल के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है। उनकी मांग रूपेन नदी को पुनर्जीवित करने और गांव की झीलों को भरने की है।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is