विधायक कंडारी से मिला अतिथि शिक्षकों का शिष्टमंडल

श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड कीर्तिनगर के अतिथि शिक्षकों का एक शिष्टमंडल देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी से मिला। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने सरकार द्वारा रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती कराए जाने का विरोध किया। कहा नई भर्ती करने से पूर्व उनकी न्यायोचित सुरक्षित भविष्य की मांग पूरी हो। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक के रूप में उनकी दुर्गम से दुर्गम विद्यालयों में आठ साल की सेवाएं हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक उन्हें तदर्थ नियुक्ति नहीं दी गई है। मौके पर विधायक कंडारी ने अतिथि शिक्षकों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय नहीं होगा। शिष्टमंडल में भजन सिंह नेगी, विजय प्रकाश, अनिल प्रसाद फोदणी, विकास उनियाल, राकेश शाह, हरि सिंह रावत, मनोरमा बलोनी, सीमा भारती, लता, पिंकी उनियाल, लता भट्ट, नीता पुंडीर, संत राम, नीलम आदि शामिल रहे।

शेयर करें..