06/11/2022
ई-रिक्शा चोरी मामले में युवक गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की ई रिक्शा सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मनोज कुमार निवासी बारहकोठी कनखल ने हरिलोक तिराहे के पास से उसकी ई रिक्शा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर सराय रोड़ से नीरज निवासी घासमण्डी ज्वालापुर को चुरायी गयी ई रिक्शा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसआई वजिन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल रोहित व वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।