3.36 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा नशे की बढ़ती हुई प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निदेर्शित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में महेश चंद्र जोशी, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 05:10:2020 को डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान हाईडिल तिराहा बागेश्वर के पास वाहन संख्याः UK- 02 A-2797 में सवार व्यक्ति अर्जुन बाल्मिकी पुत्र कालीचरण निवासी हाल नुमाईशखेत बागेश्वर मूल निवासी धुनाली स्टेशन जिला संभल उ0प्र0 उम्र-27 वर्ष, के कब्जे से कुल- 3.36 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक के आधार पर उक्त अभियुक्त अर्जुन बल्मिकी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना कोतवाली बागेश्वर में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदा स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 10,000/-(दस हजार) रूपये आंकी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 05-10-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी सूरज कुमार, आरक्षी राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।