
विकासनगर। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के वार्ड संख्या तीन के सभासद ने मारपीट के मामले में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। वार्ड सभासद ने आरोप लगाया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। हिमानी पुत्री महिपाल सिंह निवासी वार्ड संख्या एक पांवटा रोड ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके दादा रघुवीर सिंह की हरबर्टपुर में दुकान है। जहां वह अपने दादा के साथ दुकान में काम करती है। बताया कि उनकी दुकान के सामने वार्ड सभासद मेघश्याम शर्मा रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद उनकी दुकान के सामने गंदगी करते हैं। विरोध करने पर सभासद मेघश्याम शर्मा ने उनके दादा के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। पुलिस ने रविवार को मेघश्याम शर्मा के खिलाफ मारपीट, गालौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, सभासद मेघश्याम शर्मा ने भी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अक्तूबर की रात को वह खाली प्लॉट की झाड़ियों मे लघुशंका करने गए थे। आरोप लगाया कि तभी पीछे से रघुवीर स्वामी पुत्र बनारसीदास निवासी पांवटा रोड हरबर्टपुर ने उनके ऊपर लाठी डंडों से वार कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। हरबर्टपुर पुलिस ने रघुवीर स्वामी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौज का क्रॉस मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

