ब्लॉक सभागार में हुआ लघु फिल्म ‘वॉइस ऑफ जनरेशन’ का प्रीमियर शो

विकासनगर। पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्तों को दर्शाती एक लघु फिल्म ‘वॉइस ऑफ जनरेशन का प्रीमियर शो ब्लॉक सभागार में किया गया। फिल्म में सभी स्थानीय कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म परिवार की एकता को बनाए रखने और दो पीढ़ियों के विचारों में सामंजस्य बनाने का संदेश देती है। सोमवार को फिल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन विधायक मुन्ना चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि हर फिल्म में समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश होना चाहिए। वॉइस ऑफ जेनरेशन फिल्म में पिता का किरदार दक्षिण भारत और बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके पछुवादून के रंगकर्मी पुष्पेंद्र त्यागी ने निभाया है, जबकि बेटे के किरदार में बाल कलाकार ओजस्वी त्यागी हैं। मुख्य तौर पर फिल्म पिता और पुत्र की पीढ़ी के बीच आ रहे बदलावों को दर्शाती है। बेटे के जीवन में पिता की भूमिका कितनी अहम होती है, जीवन में एक समय ऐसा भी आता है जब दोनों के बीच में मित्रता का भाव आना चाहिए और परिवार की एकता को बनाए रखने के लिए पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। इन सभी विषयों को दर्शकों तक पहुंचाने में सफल रहती है। फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर अभिदीप चौहान, देव कश्यप, करन सिंह, कृष जोशी, धारिया कांत, प्रिंस, प्रशहित धनराज भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन शान बादशाह ने किया है, स्क्रीन प्ले, संवाद पुष्पेंद्र त्यागी के हैं। फिल्म के प्रीमियर शो पर मौजूद सभी दर्शकों ने इसे स्थानीय कलाकारों का सराहनीय प्रयास करार दिया है।