मदकोट-बोना में रास्ते बंद होने से आलू-राजमा डंप

पिथौरागढ़। मदकोट-बोना मार्ग में मोटर व पैदल रास्ते बंद होने से 100 कुंटल से अधिक आलू व राजमा पिथौरागढ़ तक नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीण खुद रास्ता खोलने के प्रयास में लगे हैं पर भारी बोल्डर हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी भूप्पी बथियाल ने कहा कि ग्रामीणों का रोजगार आलू व राजमा व्यापार है। रास्ते क्षतिग्रस्त होने से घोडे,पैदल आवाजाही करना काफी मुश्किल हो रहा है। कहा कि ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था चलाने का मुख्य साधन आलू व राजमा का व्यापार है। जिससे पूरे वर्ष उनका खर्चा चलता रहता है। स्थानीय ग्रामीण संजू सिंह,तेज सिंह,गंगा सिंह ने प्रशासन से जल्द रास्तों को सही करने की मांग की है।