ग्रामीणों ने लगाया सहमति के बिना पंचायत भवन निर्माण का आरोप

विकासनगर। चकराता ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलवाड़ा के ग्रामीणों ने प्रधान पर ग्रामीणों की सहमति के बिना मनचाही जगह पर पंचायत भवन निर्माण कार्य शुरू कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सिलवाड़ा पंचायत में पंचायत भवन स्वीकृत हुआ है। ग्राम प्रधान ने निर्माण स्थल चयन के लिए पंचायत की खुली बैठक का आयोजन नहीं किया। बिना ग्रामीणों की सहमति के ही गांव के खेल मैदान में भवन निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। बताया कि गांव में सिर्फ एक ही खेल मैदान है, जिसमें पूरी पंचायत के बच्चे और युवा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं। यहां पंचायत भवन निर्माण होने से भविष्य में बच्चों और युवाओं को खेलने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। जिससे कबड्डी और अन्य पारंपरिक खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं का भविष्य प्रभावित होगा। ग्रामीणों ने बीडीओ से निर्माण कार्य पर रोक लगाकर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में भूमि चयन कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रधान हृदय सिंह, मानदास, नरेश, दलजीत आदि शामिल रहे। उधर, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से लगाए जा रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। पंचायत भवन निर्माण के लिए जगह का चयन ग्रामीणों की सहमति से किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!