जागड़ा मेले को राजकीय मेला घोषित करने पर कैबिनेट मंत्री का जताया आभार

विकासनगर। महासू देवता मन्दिर हनोल जागड़ा को राज्यस्तरीय मेला घोषणा करने पर क्षेत्रवासियों ने धर्मस्व पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज और संस्कृति सचिव का आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मेले को राज्यस्तरी राजकीय मेला घोषित होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, देव कारिन्दो, जौनसार बावर, बगांण, रवाई, जौनपुर, हिमाचल प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध जागड़ा मेले को राज्य मेला घोषणा पर धर्मस्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और संस्कृति सचिव हरी चन्द्र सेमवाल को आभार व्यक्त किया। ब्लॉक प्रमुख निधि राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष दलीप तोमर, पुरोहित मोहनलाल सेमवाल, बजीर पांशी विल, जयपाल सिंह, पंवार व्यापार मण्डल अध्यक्ष परवीर रावत, पद्मश्री प्रेम चन्द शर्मा, प्रधान रमेश डोभाल, हरीश, नवीन आदि का कहना है कि इससे जहां क्षेत्र में तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। सभी लोगों ने कहा कि यह जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!