पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर लामबंद हुए पेंशनर्स

देहरादून। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में पेंशन बढ़ोतरी समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली में होने आंदोलन को सफल बनाने जोर दिया गया। रविवार को आईएसबीटी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर्स कई सालों से पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। पेंशनर्स को साढ़े सात हजार रुपये पेंशन के साथ डीए भी मिलना चाहिए। इसके साथ पेंशनर्स के आश्रितों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और जिन कर्मचारियों का पेंशन स्कीम में कंट्रीब्यूशन नहीं था, उन्हें मिनिमम पांच हजार रुपये पेंशन मिलनी चाहिए। लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं हो पाई, जिस कारण पेंशनर्स को आंदोलन की राह पर जाना पड़ रहा है। बैठक में सोमवार को ईपीएफओ के मुख्य कार्यालय दिल्ली और आठ अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तय हुई। बताया गया कि इस आंदोलन में देशभर से 159 के विभागों के पेंशनर्स शामिल होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह, भुवनचंद फुलारा, दिनेश गुसाईं, आरपी श्रीवास्तव, कृष्ण रतूड़ी, रविंद्र वशिष्ठ, रामपाल, सुरेश डंगवाल, सरदार सुरेंद्र सिंह, संजीव डोभाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!