नैनीताल में जन आक्रोश रैली निकाली

नैनीताल। उदयपुर के कन्हैया लाल और महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए रविवार को नैनीताल में जन आक्रोश रैली निकाली गई। मल्लीताल रामसेवक सभा से शुरू होकर तल्लीताल तक निकाली गई इस रैली में सभी सदस्यों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। मनोज बिष्ट, गुड्डू, दरवान, विवेक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज व देश के लिए ठीक नहीं हैं। इस दौरान विश्वकेतु वैद्य, गुड्डू बिष्ट, मनोज बिष्ट, दरबान, विवेक, उमेश गढ़िया, उमेश सिंह, भरत सिह, ममता, मीनू बुफहलाकोटी, रीना मेहरा, संतोष कुमार, हरीश राणा, पुष्कर बोरा, जगदीश बवाड़ी, नितिन कार्की, शिवशंकर मजीमदार, प्रकाश, सजंय मोहित, शेर सिंह बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।