छात्रों सवारियों से खचाखच भरी बस सहित 18 वाहनों का चालान
विकासनगर। परिवहन विभाग ने हरबर्टपुर-टिमली-सहारनपुर रूट पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अभियान चलाया। इस दौरान पैंतालीस सीटर बस में सवारियां और छात्र खचाखच भरे थे। यहां तक की बस के अंदर जगह न होने पर छात्रों की जान जोखिम में डालकर छत में बैठाया गया। टीम ने बस सहित कुल 18 वाहनों का नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा है। जबकि दो लोडरों को सीज कर दिया गया है।
परिवहन विभाग की टीम की ओर से चलाये गये अभियान के दौरान हरबर्टपुर से सहारनपुर की ओर जा रही एक पैंतालीस सीटर बस सवारियों और छात्रों से खचाखच भरी मिली। यही नहीं जब बस के अंदर जगह नहीं मिली तो छत पर भी छात्रों को बैठाया गया था। बस चालक और परिचालक ने छात्रों की जान जोखिम में डालकर छत पर बैठाया था। वहीं सात ट्रक, दस कार, डिलीवरी वैन का ओवर लोडिंग, टैक्स,फिटनेस प्रमाण पत्र आदि न होने के कारण चालान काटा गया। हिमाचल प्रदेश से सामान लेकर सहारनपुर की ओर जा रहे दो लोडर को सीज किया गया है। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया का कहना है कि सहारनपुर रोड पर काफी संख्या में बसें आती जाती हैं। लेकिन बस चालक परिचालक ने सवारियों की होड़ में छत पर भी बच्चों को बैठाकर लापरवाही की है। बताया कि बच्चों को बस से उतारकर अन्य बसों में भेजा गया है। बताया कि कार्रवाई लगातार जारी है।