किसानों को नहीं मिल रहा टमाटर का उचित दाम

विकासनगर। जौनसार के गांवों में इस बार टमाटर का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है, लेकिन किसानों को टमाटर के उचित भाव नहीं मिलने से उनमें निराशा है। किसानों का कहना है उन्हें टमाटर के दाम मात्र दस से पंद्रह रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहे हैं। किसानों ने कहा कि आढ़ती और दलालों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। किसान विजय सिंह, फतेह सिंह, विक्रम, मनोज, सुपिया, हरि सिंह, बहादुर सिंह, रणवीर, अर्जुन, हरदास, रमेश, रतन सिंह, दीपेश, दीवान सिंह ने बताया कि पिछले चार माह से टमाटर की फसल के उत्पादन के लिए मेहनत की गई थी। बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती से ही साल भर के लिए परिवार की जरूरतें पूरी की जाती हैं। लेकिन इस बार टमाटर के दाम बिल्कुल कम मिल रहे हैं। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। देहरादून मंडी में भी टमाटर का दाम कम मिल रहा है, जिससे यहां से देहरादून तक का भाड़ा भी नहीं मिल रहा है। आढ़ती क्षेत्र में आकर ही टमाटर खरीद रहे हैं, लेकिन वो भी दस से पंद्रह रुपए प्रति किलो की दर से कीमत दे रहे हैं। अन्य मंडियों में भी उचित दाम नहीं मिलने से उन्हें मजबूरी में साहिया मंडी में ही टमाटर बेचने पड़ रहे हैं। स्थानीय किसानों ने टमाटर समेत अन्य नगदी फसलों के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।

शेयर करें..