टैक्सी स्टेंड की जमीन धंसने से वाहन टौंस नदी में गिरा

विकासनगर। जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाटकोटी में बने टैक्सी स्टैंड के अचानक धंसने से एक वाहन टोंस नदी में गिर गया। गनीमत रही किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी सोमवार सुबह सवारियों को छोड़कर एक मैक्स जीप करीब दस बजे टैक्सी स्टैंड पर पार्क की गई। वाहन चालक हैप्पी राणा वाहन के अंदर बैठकर ही फोन पर बात करने लग गया। अचानक टैक्सी स्टैंड की जमीन धंसनी शुरू हो गई। जीप में बैठे वाहन चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन टैक्सी स्टैंड की जमीन के साथ ही वाहन भी टौंस नदी में जा गिरा। वाहन चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

error: Share this page as it is...!!!!