चालक-परिचालकों को कंबल, जैकेट और छाता वितरित किया
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में सेवाएं दे रहे चालक और परिचालकों की मदद को हंस कल्चरल सेंटर आगे आया है। यात्रा बस अड्डे में करीब 119 चालक-परिचालकों को कंबल, जैकेट और छाता वितरित किया। इस दौरान उत्तराखंड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने संस्था का आभार जताया। सोमवार को संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित होटल में उत्तराखंड परिवहन महासंघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि यात्रा में संचालित होने वाले वाहनों के चालकों और परिचालकों को भोले महाराज और माता मंगला की ओर से वस्त्र सामग्री भेजी गई थी। इसे संयुक्त रोटेशन के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बृज भानु प्रकाश गिरी और परिवहन कंपनियों के संचालकों ने 119 चालक और परिचालकों को वितरित किया। वस्त्र सामग्री में एक-एक कंबल, जैकेट एवं छाता है। महासंघ अध्यक्ष ने बताया कि हंस कल्चरल सेंटर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहा है। खाद्य सामग्री, वस्त्र सामग्री के साथ गरीब बच्चों को फीस माफी एवं मरीजों के लिए एंबुलेंस की सेवा एवं हॉस्पिटल सेवा उपलब्ध कराई जाती है। मौके पर यातायात के संचालक नवीन रमोला, मनोहर सिंह रौतेला, हरीश नौटियाल, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय संचालक विनोद भट्ट, मनोज आर्य, मदन कोठारी, रूकम पोखरियाल, देवेश डोभाल, मुकेश नेगी, बिजेंद्र पासवान, बृजेश उनियाल, आशीष तिवारी, राकेश सेमवाल, सुनील उनियाल आदि उपस्थित रहे।