बारिश के चलते अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ा

रुद्रप्रयाग। जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सर्तक रहने का आग्रह किया है। इसी तरह बारिश हुई तो नदी का जल स्तर और बढ़ सकता है। हालांकि अभी पानी खतरे के निशान से नीचे है। बीती रात से हो रही बारिश के चलते शनिवार को अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ गया है। ऊपरी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश के कारण जल स्तर में अंतर आया है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अलकनंदा नदी का जल स्तर 624 मीटर एवं मंदाकिनी का जल स्तर 623 मीटर रिकार्ड किया गया। इधर, अलकनंदा का जल स्तर 626 मीटर पर चेतावनी और 627 मीटर पर डेंजर की श्रेणी में है। जबकि मंदाकिनी का जल स्तर 625 मीटर चेतावनी और 626 मीटर पर डेंजर की श्रेणी में माना गया है। वहीं मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, सिल्ली, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी आदि कस्बों मे भारी संख्या में लोग नदियों के किनारे बसे हुए है, और यदि नदियों का जल स्तर और बढ़ता है तो उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती है। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सर्तक किया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया की नदियों के किनारे रहने वाले सभी लोगों को सर्तक किया गया है। यदि नदियों का जल स्तर और बढ़ा तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही मौसम पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी तहसीलों में टीमें लगा दी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!