अज्ञात बीमारी से सूअरों की हो रही मौत, सैंपल बरेली भेजा

पौड़ी। पौड़ी वाल्मिकी बस्ती में सूअरों की अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से मौत के मामले में पशुपालन महकमे ने सैंपल लेकर बरेली लैब को भेज दिया है। वहीं टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौर कर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। प्रथम कृष्टि में सूअरों में वायरल का जनित बीमारी का अंदेशा लगाया गया है। हालांकि लैब सैंपल रिपोर्ट के बाद ही इस बीमारी के विषय में कुछ कहा जा सकता है। यहां सूअरों की लगातार होती मौत की शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन से की थी। जिस पर डीएम ने पशुपालन महकमे के साथ ही पालिका को यहां का निरीक्षण करने को कहा था। पशुपालन सदर के डा. अशोक कुमार ने बताया कि टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा शुक्रवार को भी किया। साथ ही सैंपल भी आईबारबी बरेली लैब को भेजा दिया गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम उठाएं जाएंगे। फिलहाल बीमारी से पीड़ित सूअरों को अलग रखने को कहा गया है। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए दवा भी दी जा रही है। टीम में डा.अशोक कुमार सहित फामेसिस्ट अनिल राणा, अनीता जुयाल, ध्यान सिंह, अनीता नौडियाल आदि शामिल रहे।