24/06/2022
डॉ मीनू सिंह बनीं एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर
ऋषिकेश। कई महीने से कार्यवाहक व्यवस्था झेल रहे ईएमएस ऋषिकेश एम्स को आखिरकार स्थाई निदेशक मिल गया है। पीजीआई चंडीगढ़ में बालरोग विभाग की हेड प्रोफेसर मीनू सिंह को निदेशक एम्स ऋषिकेश नियुक्त किया गया है।
डॉ मीनू ने हिमाचल प्रदेश विवि शिमला से एमबीबीएस किया। इसके बाद पिट्सबर्ग विवि अमेरिका से पीडियाट्रिक पालमोनोलॉजी में फेलोशिप की। डॉ मीनू ने कॉम्बिनेशन ऑफ पीडियाट्रिक एन्ड पालमोनोलॉजी-बीसीजी वैक्सिनेशन, ट्यूबरकुलोसिस एन्ड सिस्टिक फैबोरसिस में शोध कार्य किया है। नए निदेशक ने अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है। नियुक्ति के आदेश जारी हो चुके हैं।