सड़क दुर्घटना में मंडी निरीक्षक समेत दो घायल

रुड़की। मंडी निरीक्षक की स्कूटी हाईवे पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। इससे मंडी निरीक्षक और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को लक्सर सीएचसी लाया गया। इसके बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंडी निरीक्षक सुभाष चंद्र गोवर्धनपुर उपमंडी स्थल से स्कूटी लेकर लक्सर की ओर आ रहे थे। पुरकाजी-हरिद्वार हाईवे पर उनकी स्कूटी और सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से मंडी निरीक्षक और बाइक चला रहा युवक विजय कुमार निवासी तेजलहेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए लक्सर सीएचसी भिजवाया।
सीएचसी के डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद मंडी कर्मचारियों ने निरीक्षक सुभाष चंद्र को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे युवक विजय को हरिद्वार ले जाया गया है। एसओ खानपुर अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। क्षतिग्रस्त दोनों वाहन गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में खड़े करा दिए हैं। इलाज के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!