
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों से टप्पेबाजी और ठगी की घटना को अंजाम देने वाले भी सक्रिय हैं। मंगलवार सुबह एक महिला तीर्थयात्री को झांसा देकर शातिर ठग ने 15 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जीरापुर, मध्यप्रदेश की रहने वाली 65 वर्षीय सुशीला बाई चारधाम यात्रा के लिए यात्री दल के साथ एक दिन पहले तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंची। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह यात्री दल के कुछ लोग संयुक्त रोडवेज बस अड्डा कार्यालय के पीछे पानी के स्टैंड पोस्ट पर नहाने के लिए गए। दल में शामिल एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सुशीला बाई के पास अपना कुर्ता, पायजामा रखते हुए देखभाल करने को कहा। बताया कि पायजामा की जेब में लाल रंग का पर्स है और उसके अंदर नगदी रखी है। महिला तीर्थयात्री ने नगदी होने के कारण कुर्ते पायजामे को अपने सामने रख दिया। बताया कि इसी बीच पीछे से किसी ने उनके कंधे पर हाथ मारा और कहा कि उनका आधार कार्ड और 10 रुपये सामने जमीन पर गिरे हैं। सुशीला बाई आधार कार्ड और 10 रुपये उनके नहीं है, यह कहने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ी, इसी बीच शातिर ठग पायजामा की जेब से नगदी से भरे पर्स को लेकर चंपत हो गया। महिला यात्री का शोर सुनकर तीर्थयात्रियों ने काफी आगे तक उसका पीछा भी किया लेकिन ठग का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित महिला तीर्थयात्री ने घटना से यात्रा बस अड्डा चौकी पुलिस को अवगत कराया। बताया कि पर्स में करीब 15 हजार रुपये थे। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बस अड्डा परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

