सैन्य कर्मी की तलाश को गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया

रुड़की। स्थानीय कोतवाली ने जल पुलिस की मदद से गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। दीनदयाल पुल से लेकर गणेशपुल से आगे तक गंगनहर में सैन्यकर्मी की तलाश की गई। लेकिन सैन्यकर्मी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि पांच दिन पूर्व दीनदयाल पुल के पास कपड़े पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी। वहां से सैन्य कर्मी के कपड़े मिले थे। कुछ लोगों ने बताया था कि एक व्यक्ति नहर में डूबा है। पुलिस ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि मनोज कुमार (30) भिवानी हरियाणा आउटिंग के लिए छावनी परिसर से बाहर निकला था। जिसके बाद मनोज अपनी बटालियन में देर रात तक भी वापस नहीं लौटा था। शनिवार को जल पुलिस के साथ गंगनहर में सैन्यकर्मी की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया गया।