तीन सप्ताह से लापता युवती बरामद

रुड़की। संदिग्ध हालात में लापता युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि आरोपी युवक को बड़कला गांव के समीप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। तीन सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार को संदिग्ध हालात में लापता युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर 164 के बयान दर्ज करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि आरोपी बबलू कुमार निवासी धीर माजरा को बड़कला गांव के समीप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि लापता युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!