अवैध रेता परिवहन करने व शराब पीकर वाहन चलाने पर बैजनाथ पुलिस ने किये दो वाहन सीज

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांकः 12-09-2020 को थानाध्यक्ष पंकज जोशी, थाना बैजनाथ द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान रात्रि में डंपर वाहन संख्या Uk-04-CB-3262 को बैजनाथ के पास चैक किये जाने पर वाहन चालक चन्द्र दत्त तिवाड़ी पुत्र हरि दत्त निवासी- लौंबाज, थाना- कौसानी, बागेश्वर अपने वाहन में अवैध रेता ले जा रहा था। अवैध रेता ले जाने के सम्बन्ध में चालक परमिट, रमन्ना व अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया। अवैध रेता परिवहन करने पर थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा वाहन डंपर को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3/181/39/192/66/192A/ 207 के अन्तर्गत मौके पर ही सीज किया गया तथा चैकिंग के दौरान एक अन्य वाहन वैगनार A/F को चैक किये जाने पर वाहन चालक सन्तोष नाथ पुत्र किशन नाथ निवासी- बिनखोली, थाना- बैजनाथ शराब पीकर वाहन चला रहा था जिसे मौके पर रोककर थानाध्यक्ष द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/207 के अन्तर्गत वाहन को सीज कर चालक सन्तोष नाथ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- थानाध्यक्ष पंकज जोशी।
2- उ0नि0 राजीव उप्रेती।
3- हे0का0 प्रो0 चन्द्र प्रकाश।
4- का0 गणेश राम।
5- का0 रमेश गिरी।
6- का0 कमल चंद्र।

शेयर करें..