27/04/2022
तमंचे व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे युवक को पुलिस ने 315 बोर के तमंचे व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वे पुलिस टीम के साथ इस्लामनगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक युवक के संदिग्ध अवस्था में घूमने की जानकारी मिली। जिसको टीम ने कंजाबाग रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने खुद को वार्ड नंबर तीन इस्लामनगर का मो. नईम उर्फ नईमा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।