विधवा की पिटाई का वीडियो वायरल
रुद्रपुर। शहर के रम्पुरा मोहल्ले से एक विधवा की पिटाई की वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो 11 अप्रैल का है। वार्ड नं- 23 की रहने वाली महिला के पति की पांच वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह शहर में लोगों के घर का काम कर अपने बच्चों को पालती है। विधवा महिला का कहना है कि उसके पति की मौत के बाद पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उसको परेशान कर रहा है। महिला ने बताया कि बीती 11 अप्रैल को वह घर से निकलकर जा रही थी, तभी व्यक्ति छेड़छाड़ करने लगा। उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी उसे गोद में उठाकर ले गया। महिला ने बताया कि वह शनिवार को विधायक से भी मिली थी। इस दौरान विधायक ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। रम्पुरा पुलिस ने बताया कि इस तरह का कोई मामला लिखित तौर पर नहीं आया, अगर कोई मामला आता है तो कार्रवाई की जाएगी।