मेरा मुकाबला केवल भाजपा से: बाली

काशीपुर। आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने मतदाताओं से आह्वान किया है इस बार काशीपुर और उत्तराखंड को चमकाने के लिए केवल आप को वोट दें। उन्होंने कहा उनका चुनावी मुकाबला केवल भाजपा से है। गुरुवार को बाली ने मोहल्ला महेशपुरा, कचनालगाजी में जनसंपर्क के बाद रायपुर खुर्द स्थित गुरुद्वारा साहिब में अरदास की। इसके बाद गौतमी हाईट्स के पीछे एक नुक्कड़ सभा की। आवास-विकास में जनसंपर्क, पक्काकोट और आकांक्षा गार्डन में नुक्कड़ सभाएं कीं। यहां श्वेता सिंह, संजीव शर्मा, सूरज ठाकुर, पीयूष आर्या, पूर्व पार्षद कृष्णा अवतार, पूर्व पार्षद अनिल चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा। उधर, दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने रामनगर रोड पर रम्पुरा स्थित गुरुद्वारा साहिब, लक्ष्मीपुर पट्टी, कटोराताल पुलिस चौकी के पास अपना घर, गढ़वाल सभा तथा नई सब्जी मंडी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। यहां सुरेन्द्र पवार, साहब सिंह, राजू मनचोला, इदरीस, अनुराग गंगोला, सचिन खरबंदा, धीरज वर्मा, मनोज दहिया व मुकेश चावला रहे।

शेयर करें..