नाबालिग से छेड़छाड़ में युवक पर मुकदमा

काशीपुर। अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को मां और अन्य परिजनों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। कहा नौ फरवरी को मोहल्ला खालसा निवासी राहुल पुत्र प्रेम श्रीवास्तव मोहल्ले में ही उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इस पर परिवार के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।