लक्सर से लापता किशोरी बिहार के पूर्णिया से बरामद

रुड़की।  लक्सर के एक गांव से ढाई महीने पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से बरामद कर लिया। किशोरी वहां अपनी बिरादरी के युवक के साथ शादी करके रह रही थी। पुलिस उससे शादी करने वाले युवक को भी ले आई है। अब कोर्ट में किशोरी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अक्तूबर 2021 के पहले सप्ताह में लक्सर कोतवाली के एक गांव की किशोरी संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस किशोरी को तलाश नहीं कर सकी थी। इसी हफ्ते किशोरी ने लक्सर अपनी बहन को फोन कर पूर्णिया (बिहार) के केहाट थाना क्षेत्र के मधुबनी शिवधाम गांव में होने की जानकारी दी। पता चलने पर लक्सर कोतवाली की महिला एसआई एकता ममगाईं पुलिस टीम लेकर पूर्णिया के थाना केहाट पहुंची और अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने केहाट पुलिस के साथ छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया। पता चला कि किशोरी वहीं के युवक से शादी करके रह रही है। पुलिस किशोरी व उसके कथित पति को भी कोतवाली ले आई। पूछताछ में उसके पति ने बताया कि वह पूर्णिया से दिल्ली तक चलने वाली निजी बस पर खलासी है। किशोरी का दिल्ली के किसी युवक के साथ फोन पर प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। किशोरी घर से निकलकर दिल्ली पहुंची थी पर प्रेमी वहां नहीं मिला। वहीं किशोरी की उससे मुलाकात हुई थी। किशोरी ने खुद को बालिग बताया था। इस पर दोनों ने गांव आकर सहमति से शादी की है। एसआई एकता ममगाईं ने बताया कि किशोरी को कोर्ट में पेश करके उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट जो आदेश देगा, उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।