पोतों को भालू से बचाने भालू से भिड़े दादाजी, एम्स ऋषिकेश हुए रेफर

उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भालू का आंतक बढ़ते ही जा रहा है। एक माह के अंदर यह लगभग सातवीं घटना होगी, जब भालू द्वारा इंसानों पर हमला किया गया। ताजा मामला भटवाड़ी ब्लाक के सैंज गांव में दो नाबालिग किशोर पर हमला कर दिया। पोतों को बचाने के लिए 63 वर्षीय बुजुर्ग भालू से भिड़ गया और जंगल में खदेड़ा। इस दौरान बुजुर्ग को काफी चोटें आई। ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार भटवाड़ी ब्लाक के सैंज गांव में बीते सोमवार को प्रताप सिंह पवार गांव की पेयजल लाइन के पाइप की मरम्मत करने के लिए पेयजल स्रोत पर गए थे उनके साथ एक 8 वर्ष तथा 6 वर्ष का पौत्र भी गया था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपा भालू उनके पौत्र पर हमला करने के लिए दौड़ा। पोतों को बचाने के बुजुर्ग प्रताप सिंह भालू से भिड़ गया और जंगल में खदेड़ दिया। इस हमले से बुजुर्ग के सिर से काफी चोटें आई।

सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने बुजुर्गों जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में आए भालू को जंगल में भगाने तथा नियमित रूप से गश्त करने की मांग की है।