गुमशुदगी को अपहरण में बदला गया

रुड़की।  संदिग्ध परिस्थितियों में करीब एक महीने पहले लापता हुए युवक की गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर नए सिरे से मामले की जांच शुरू की है। कोतवाली गंगनहर रुड़की क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार पुत्र इलमचंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि करीब एक माह पूर्व उसका 42 वर्षीय भाई मिंटू उर्फ नीरज संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि गुमशुदगी के मामले को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर नए सिरे से मामले की जांच शुरू की गई है।