देवाल में दुकान का ताला काट की चोरी
चमोली। देवाल बाजार के बस स्टेशन पर स्थित आदर्श जनरल स्टोर से चोरों ने सटर पर लगे ताले को काटकर हजारों का समान चुरा लिया। शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में लगी है। जबकि कई लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की। व्यापारियों ने चोरों को पकड़ने और चोरी का खुलासा करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार सेलखोला गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र की देवाल बाजार बस स्टेशन में आदर्श जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। जब सुबह व्यापारी सुनील कुमार अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने सटर पर लगे तोले का टूटा देखा। जब दुकान के अंदर देखा तो बीस हजार रुपय नकद व अन्य समान दुकान से गायब था। सुनील कुमार ने इसकी सूचना एक तहरीर देवाल पुलिस चौकी को दी है। व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत व महामंत्री शेखर चंद्र मिश्र ने कहा कि कुछ अराजक तत्व देर रात्रि तक बाजार के विभिन्न स्थानों मे हुड़दंग मचाते हैं। रात्रि गस्त बढ़ाने की भी मांग की है।
थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि चौकी इंचार्ज देवाल को जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस सीसीटीबी के फुटेज खंगाल रही है। शीघ्र की चोरी का खुलासा कर कार्रवाई जाएगी। बाजार में रात्रि गस्त बढ़ाई जाएगी।