गुलदार ने गौशाला में घुसकर मवेशी को मारा

रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं क्षेत्र के डांडा-पिपली गांव मे गुलदार ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर बंधे एक दूधारू पशु को अपना निवाला बनाया। पीड़ित ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। जबकि क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है। बच्चणस्यूं क्षेत्र के पिपली गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण शाम ढलते ही घरों मे कैद हो रहे है। शुक्रवार को मध्य रात्रि में डांडा पिपली गाँव की विधवा दुर्गा देवी के गोशाले में जर्सी दुधारू गाय व उसका बछड़ा बंधा था। गुलदार ने गौशाला का दरवाजा तोड़कर दुधारू गाय को बुरी तरीके से मार दिया। जिससे पीड़ित दुर्गा देवी को काफी दुख हुआ। वहीं संकरोडी गांव में भी गुलदार ने गुमान सिह की गोशाला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की आवाज सुनकर गुलदार वहां से भाग निकला। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। अगस्त्यमुनि ब्लाक के कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को दुर्गा देची की दुधारू पशु को गुलदार ने मार गिराया। बताया कि दूध बेचकर पीड़ित महिला अपना खर्चा चलाती थी, किंत अब उसके सामने आथि्रकी संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित महिला को उचित मुआवजा देने एवं जंगली जानवरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!