राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के लिए तैयारियां तेज
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में 28 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित दौरे को लेकर पौड़ी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही तमाम इंतजामों का जायजा लिया। 28 नवंबर को राष्ट्रपति कोविंद परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शामिल होंगे।
गुरुवार को यमकेश्वर एसडीएम प्रमोद कुमार अधिकारियों के साथ स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक और पुलिस प्रशासन के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र में सफाई, बिजली, पानी आदि तमाम व्यवस्थाएं अधिकारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा परमार्थ निकेतन आश्रम प्रबंधन भी राष्ट्रपति के दौरे के लेकर अपनी ओर से तैयारियों में जुट गया है। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। वीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहनों के रूट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।