16 दिसंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन

नई टिहरी। भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत जिला सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में आगामी 16 दिसंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले के बेरोजगारों को राज्य व देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में योग्यतानुसार नौकरी उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी 16 दिसंबर को प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी के मैदान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा। जिसमें समस्त रोजगार के इच्छुक आवेदकों को आमंत्रित किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों व नियोजक सीधे रोजगार एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करायेंगे। इनमें सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून के साथ ही अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों व स्थानीय होटल व्यवसायी रोजगार मेले में आकर बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का काम करेंगे। मेले में हाई स्कूल से कम पढ़े, हाईस्कूल, इण्टर, बीएससी नर्सिंग, आईटीआई, पालीटेक्निक, इंजीनियरिंग, एचएम, एएनएम, जीएनएम, कम्प्यूटर आपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, डिप्लोमाधारी, चालक, सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर आदि योग्यता रखने वाले बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बताया कि मेले में 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सीधे अपना आनलाइन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला योजन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ मेले में प्रतिभाग करने पहुंच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01376-232497, 9557992155, 7500946904 व 9927216751 पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!