रोजगार मेला 25 नवंबर को
देहरादून। 25 नवंबर को को जिलेभर के बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए लघु रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में होगा। जिसमें 18 से लेकर 35 साल तक के बेरोजगार रोजगार के लिए पहुंच सकेंगे। कई प्राइवेट कंपनियों में बेरोजगारों को मौका दिया जाएगा।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने अजय सिंह कि गुरुवार से 23 नवंबर तक कार्यालय परिसर में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन करा चुके बेरोजगारों को ही मेले में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ ही उनकी छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोर्ट, आईडी प्रूफ भी लाना होगा। इसके साथ ही बिना मास्क के किसी को भी मेले में एंट्री नहीं दी जाएगी। कुल 98 पदों पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा। 8 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक महीने की नौकरी दी जाएगी। अधिकांश नौकरी का वेतन 13 हजार रुपये रखा गया है। फिल्ड सेल्स, डिलीवरी बॉय, हाउस कीपिंग, नर्स, के साथ ही एचआर के पदों पर भर्ती होगी।