लाहौर में प्रदूषण की वजह से छाया अंधेरा, यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स की सूची में टॉप पर

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी शहर लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में टॉप है। यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स की ओर से जारी वायु प्रदूषण के आकड़ों में लाहौर को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है। लाहौर में हवा की गुणवत्ता 600 से अधिक दर्ज की गई थी। जबकि प्रदूषित शहरों की सूची में पाकिस्तान की कराची शहर पांचवें स्थान पर है। लाहौर के गुलबर्ग में एयर क्वालिटी 681 रायविंड में 626, अनारकली मार्केट में 541 और मॉडल टाउन में 532 दर्ज की गई। इसके साथ ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धुंध ने भी अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है। इससे पहले इसी साल मार्चा में आईक्यू एयर वैश्विक वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट में पाकिस्तान की दूसरा सबसे प्रदूषित देश बताया गया था। वहीं, लाहौर इससे पहले भी दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में पाकिस्तान का लाहौर पहले स्थान पर था। पाकिस्तान में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए विशेषज्ञों ने पराली जलाने और उद्योगों को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।