
विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने दुराचार व जान से मारने की धमकी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से दुराचार करने व जान से मारने की धमकी के मामले में पिछले एक माह से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार सहसपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी साहिल पुत्र सूरचंद निवासी मेदनीपुर बद्रीपुर धर्मावाला सहसपुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिमला बाईपास रोड मेदनीपुर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। एसओ सहसपुर विनोद राणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई अक्षुरानी व कांस्टेबल हरीश सामंत शामिल रहे।

