छात्रसंघ चुनाव के लिए कोर्ट जाएंगे छात्र, धरना रहेगा जारी

देहरादून। छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएवी के छात्रों ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। छात्र अब चुनाव के लिए हाईकोर्ट जा रहे हैं। जिसमें चुनाव या आयु सीमा में दो साल की छूट की मांग की जाएगी। इसके अलावा कालेज में चल रहा विरोध भी विस चुनाव तक जारी रहेगा।

वहीं छात्रों ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं करती तो वे विस चुनाव में भी सरकार का विरोध करेंगे। छात्रनेता हनी सिसोदिया ने बताया कि लगातार सरकार से चुनाव की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही। चुनाव ना सही आयुसीमा में दो साल की छूट की मांग ही सरकार मान जाए। लेकिन इस पर भी सरकार तैयार नहीं है। ऐसे में चुनाव की तैयार कर रहे छात्रों को राजनैतिक भविष्य खत्म होने जा रहा है। जिसके खिलाफ अब छात्र आरपार की लड़ाई को तैयार हो गए हैं। चुनाव या आयु सीमा में छूट को लेकर छात्र कोर्ट जाने की तैयारी कर चुके हैं। इसके अलावा इन मांगों को लेकर डीएवी में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कुछ समय बाद इसे अन्य कालेजों में भी किया जाएगा। अगर इस बीच सरकार मान जाती है तो ठीक है नहीं हो विस चुनाव में भी सरकार के खिलाफ प्रचार कर उसका विरोध करने से भी छात्र पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि सरकार अपने चुनाव की तैयार में जुटी है लेकिन छात्रसंघ चुनाव को लेकर कोई पहल नहीं कर रही। यहां तक कि छात्रों से वार्ता तक नहीं की गई है।