लावारिस बैग से दो नाली बंदूक मिलने से अफरा तफरी
रुडकी। कलियर दरगाह इमाम साहब मार्ग पर एक मजार के पास पड़े एक लावारिस बैग से सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी के साथ दो नाली बंदूक मिलने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लावारिस बैग को कब्जे में लिया और उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी।
पिरान कलियर में गुरुवार को दरगाह इमाम साहब मार्ग पर एक मजार के पास एक काले रंग का बैग पड़ा दिखाई दिया। लावारिस बैग से निकली दो नाली बंदूक दिखाई देने पर अफरा तफरी मच गयी। काफी देर तक बैग एक जगह रखा रहा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस बैग की तलाशी ली। जिसमें एक दो नाली बंदूक, एक कम्पनी की सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी और एक पुरुष व एक महिला के आधार कार्ड की कॉपी बरामद हुई। पुलिस ने बैग स्वामी की आसपास तलाश के लिए लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। बैग स्वामी का कोई पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस ने बैग समेत दो नाली बंदूक व अन्य सामान को कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दरगाह इमाम साहब रोड पर एक पीर के पास से लावारिस बैग मिला है। जिसके मालिक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है पुलिस हर बिंदु की गहनता से जाच कर रही है।