निजी स्कूलों की मनमानी पर किया डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

देहरादून। निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ राष्ट्रीय आदर्श पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहर सिंह कटारिया ने कहा कि निजी स्कूल संचालक ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। ट्यूशन फीस के अलावा सभी प्रकर के फीस वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल फीस में वृद्धि करते हुए अभिभावकों पर भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि निजी स्कूल संचालक सभी प्रकार के फीस को जोड़ते हुए ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से वसूल रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर शोभा, लक्ष्मण, गोपाल, संगीता, सरोज, गोविंद, ओम आदि उपस्थित रहे।